87500 रुपए जुर्माना लगा : मवेशी किए गए जब्त, कमर्शियल जमीन की पैमाइश
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने अभियान चला रखा है। इसी के क्रम में हुकुलगंज स्थित दुर्गा मंदिर के सामने नाले पर किए गए अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत मिलने पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंची टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को अवगत कराया। हुकूलगंज में ही रास्ते से गुजर रहे ई-रिक्शा पर लदा प्रतिबंधित पैकिंग पॉलीथिन प्रवर्तन दल ने पकड़ा। वाहन पर लदे प्लास्टिक की बोरियों को जब्त कर जुर्माना वसूला।
दुर्गाकुंड क्षेत्र से सड़क और पटरी पर टिनशेड लगाकर और काउन्टर रख कर अतिक्रमण करने की शिकायत को निस्तारित करते हुए दल ने एलॉउसमेंट कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटाने के साथ ही टिनशेड भी खुलवाया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान भी दल ने जब्त किया।
वरुणा पार जोनलधिकारी प्रमिता सिंह की उपस्थिति में शिवपुर स्थित गोयनका मिल्स में कामर्शियल जमीन का पैमाइश करवाया गया।पशु चिकित्साधिकारी डॉ़. अजय प्रताप सिंह के निर्देशन पर अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर दल ने पुलिस बल के सहयोग से लंका क्षेत्र में अवैध पशु पालन और डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 9 गाय और 3 भैंस जब्त कर कांजी हाउस भिजवाया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों व वेंडरों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी से जुर्माना वसूला। 87500 रुपए जुर्माना वसूला गया।







