पांच दिनी दौरे पर काशी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत : शाखाओं के विस्तार को पर होगा मंथन, स्वयंसेवकों और अनुषांगिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे
Varanasi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार अलसुबह पांच दिनी दौरे पर काशी पहुंचे। लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में कुछ देर रुकने के बाद वह गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
गाजीपुर में वह हथियाराम मठ में दर्शन-पूजन करने गए हैं। शाम को वह बनारस पहुंचेंगे। पांच दिनी प्रवास के दौरान मोहन भागवत संघ के स्वयंसेवकों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों से मिलेंगे। साल 2025 में RSS के सौ साल पूरे होने पर वह तैयारियों पर बात करेंगे। शाखाओं के विस्तार को लेकर मंथन करेंगे।
RSS प्रमुख मोहन भागवत पांच दिनी प्रवास के दौरान काशी प्रांत के स्वयंसेवकों और अनुषांगिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे। अंतिम दिन BHU के स्वतंत्रता भवन में सरसंघचालक काशी प्रांत के सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे। विषय राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे होंगे। इस बीच सर संघचालक एक दिन के लिए राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ भी जा सकते हैं।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शंकराचार्य वांगमय परिषद (वेदांत भारती) की ओर से आयोजित सौंदर्य लहरी कार्यक्रम में भी वह शिरकत करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उनका संबोधन होगा। वह इन दिनों पूर्वी भारत में प्रवास पर निकले हैं।
स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों के साथ ही काशी के धर्माचार्य, छात्र संगठनों से जुड़े युवा छात्र और प्रबुद्धजन भी सम्मिलित होंगे। पांच दिन के काशी प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत संगठनात्मक बैठक, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
इस दौरान राजनीतिक विचारधारा के आधार पर देश के राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन पर लगातार जारी चर्चा के इस दौर में संघ अपनी विचारधारा को मजबूती से रखेगा। इसके साथ ही हाल ही रिलीज हुई कश्मीर फाइल्स पर चर्चा भी हो सकती है।