S. चिनप्पा ने ग्रहण किया कार्यभार : बनाए गए हैं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर
Varanasi : नव नियुक्त अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट S. चिनप्पा ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। 2009 बैच के IPS एस. चिनप्पा ने M.sc (एग्रिकल्चर नेम्टोलाजी) से PHD भी किया है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी 2022 में उन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नरी में DCP नॉर्थ बनाया गया था। इससे पहले वह SP सुरक्षा रहे। हाल में उनकी तैनाती हाथरस में हुई थी। अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपनी सेवा देंगे।