Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

G -20 को लेकर नाविकों ने की बैठक : ओवर लोडिंग के साथ सुरक्षा जैसे मसलों पर लिया गया फैसला

Varanasi : वाराणसी में 17 अप्रैल से होने वाले G-20 की बैठक को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में वाराणसी के नाविकों ने G -20 सम्मेलन और पुष्कर मेले को लेकर दशाश्वमेध घाट पर बैठक की। दोनों आयोजनों में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को देखते हुए कई फैसले लिए गए। इसमें मुख्य रूप से नाविकों ने अपनी नाव में क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग सवारी नहीं बैठाने, नाव में बैठे यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने, नाव में यात्रियों को बैठाने से पूर्व उचित भाड़े को तय करने के अलावा प्रशासन द्वारा बनाए गए आवश्यक नियमों का पालन करने का निर्णय लिया।

You cannot copy content of this page