Covid-19 संक्रमित मरीज को देखने वाले गैलेक्सी हास्पिटल के डॉक्टरों सहित इतने मेडिकल स्टॉफ की सैंपलिंग

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी. सिंह और उप जिलाधिकारी प्रमोद पांडेय ने कोरोनटाइन आरएफपीटीसी शिवपुर का दौरा किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पर्यटक आवास परेड कोठी व होटल जेड-ईन कैंट (जहं एक्टिव एवं पैसिव कोरोनटाइन किये गये मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ रह रहे हैं) का दौरा किया। वहां की व्यवस्थाओं को परखा। आवश्यक निर्देश दिए। डॉ.सौरभ प्रताप सिंह भी साथ में उपस्थित थें।

24 विद्यार्थियों का भी नमूना संग्रह किया गया

बुधवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय राय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीयूष राय, डॉ. यतीशभुवन पाठक और डॉ. अतुल सिंह के नेतृत्व में गैलेक्सी हास्पिटल के आठ डाक्टर्स और 11 पैरामेडिकल स्टाफ के कोरोना की जांच के लिए सैम्पल कलेक्सन किया गया। गत दिनों में वहां पितरकुंडा के सुपाड़ी कारोबारीवका इलाज चल रहा था जो जांच में पाजीटिव पाए गये थे। चिकित्सकीय टीम द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के सामने मदरसे में उड़ीसा एवं झारखण्ड के रहने वाले 24 विद्यार्थियों का भी नमूना संग्रह किया गया। सभी नमूने जांच के लिये माइक्रोबायलॉजी विभाग बीएचयू में भेजे गये।