Corona Virus Update : शिवपुर CHC में गुरुवार से नई व्यवस्था लागू, DM ने कहा…

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर गुरुवार से शिवपुर स्थित CHC में सैंपलिंग सेवा बंद हो जाएगी।डीएम ने बताया कि अब से केवल ESI में ही सैंपलिंग की जाएगी। CHC केवल मेडिकल क्वॉरेंटाइन सेंटर की तरह कार्य करेगी। सिर्फ सिम्प्टोमैटिक लोगों की ही सैंपलिंग की जानी है। क्योंकि ESI में ही डॉक्टर OPD में परीक्षण करते हैं इसलिए जो भी वहां आएगा उसका पहले OPD में डॉक्टर के द्वारा सिम्पटम का परीक्षण, स्क्रीनिंग आदि किए जाएंगे। उसके बाद सैंपल लेने पर निर्णय किया जाएगा।

जो लोग पुलिस के द्वारा, अन्य हॉस्पिटल के द्वारा, PHC आदि के द्वारा रेफेर किये जाएंगे उनकी भी ESI में परीक्षण के बाद ही सैंपलिंग की जाएगी। कोई भी व्यक्ति जिसको सिम्पटम नहीं है वो सैंपल के लिए न आये ताकि जिनकी ज्यादा जरूरी है उनकी सैंपलिंग हो सके।

परीक्षण, स्क्रीनिंग, OPD कंसल्टेशन के लिए कोई भी ESI आ सकता है। डीएम बताया कि जो लोग पॉजिटिव लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में पाए जाते हैं वे स्वयं ESI या CHC शिवपुर न आएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट पर ही पहुंच कर उनकी स्क्रीनिंग करेगी और जिनका सैंपल लेना होगा उनके सैंपल वहीं लेगी या उन्हें ESI भिजवायेगी। हॉटस्पॉट के बाहर के लोग हैं तो ESI जा कर स्क्रीनिंग करा सकते हैं। डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक उनके सैंपल लेने पर निर्णय किया जाएगा।