Covid-19 से बचाव के लिए Varanasi के ऑटो रिक्शाओं में लगे सेनेटाइजन किट
Varanasi : कोरोना काल मे भारत आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त रूप से कदम बढ़ा चुका है। कई दिनों के लॉकडाउन में पूर्ण बंदी के बाद अब धीरे-धीरे लोगों का कामकाज शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, खतरा टला नही है। कोरिन से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन, ग्लब्स और मास्क पहनना अनिवार्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता शुभम यादव द्वारा वाराणसी में चल रहे ऑटोरिक्शा में हैंड सेनेटाइजर किट को स्टाल कराया गया, इस व्यवस्था से ऑटो में बैठने वाले यात्रियों को सेनेटाइज करने की सुविधा उपलब्ध हो गई। शिवपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी आनन्द मोहन गुडू के नेतृत्व में वाराणसी के अधिकतर ऑटो में सेनेटाइजर किट स्टाल करने का संकल्प समाजवादी के सदस्यों ने लिया।
इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता शुभम यादव के द्वारा शिवपुर में दर्जनों ऑटो में सेनेटाइजर किट स्टाल किया गया। विदित हो कि शुभम यादव द्वारा शिवपुर स्थित एक मिल्क शॉप पर फुल बॉडी सेनेटाइजर टनल लगवाया गया था। शुभम यादव द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा क्षेत्र सभी लोग कर रहे हैं। शुभम यादव ने समाज को यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति यदि जागरूक हो जाये और कोरोना के बचाव के उपायों को रोजमर्रा के जीवन मे शामिल कर लें तो शीघ्र की भारत इस महामारी से निजात पा सकेगा।
