गलियों को किया जा रहा Sanitize, मदद के लिए इस नंबर पर करें Call, बोले कमांडेट तैयार है CRPF
वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार गली-मोहल्लों और देहात क्षेत्रों Sanitize कराया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने भी इस संक्रमण से बचाव के किये गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है। शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवानों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर खुद सेनेटाइजर का छिड़काव किया। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस 95वीं बटालियन के कमांडेट नरेंद्र पाल ने अपील किया की संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग घरों में ही रहें।
कहा, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान आपकी हर सम्भव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम और हमारे जवान गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों में राशन, भोजन और दवाइयों का वितरण कर रहे हैं। कई जगहों पर दवाइयों का छिड़काव भी करवा रहे हैं। अगर किसी को हमारी मदद की जरूरत हो तो वह हमारे हेल्पलाइन नंबर 9411932942 पर संपर्क कर सकते हैं।