Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा हत्याकांड के लिए दो पुलिस टीम का गठन, कोर्ट के बाहर बढ़ाई गयी सुरक्षा
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत में दिनदहाड़े बंदी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड की विवेचना के लिए पुलिस की दो टीम का गठन किया गया, जिसमें चार-चार पुलिसकर्मी शामिल किये गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा अदालत परिसर की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चौकस इंतजाम किये गये हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जनपदीय न्यायालय परिसर लखनऊ में बंदी संजीव माहेश्वरी की हत्या के संबंध में राजधानी के वजीरगंज थाने में दर्ज मामले की विवेचना के त्वरित और सफल निस्तारण के लिए दो टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा जनपदीय न्यायालय और उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के पुराने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक रामफल प्रजापति की नियुक्ति की गयी है।
जांच टीम में शामिल हैं ये लोग
उपेन्द्र अग्रवाल के मुताबिक विवेचना के लिए गठित टीम में वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र को विवेचक, अतिरिक्त निरीक्षक दुबग्गा राजेन्द्र कुमार शुक्ला को सह विवेचक, अतिरिक्त निरीक्षक बाजारखाला रमेश चंद्र यादव को सह विवेचक और वजीरगंज के उप निरीक्षक हरिद्वारी लाल को सह विवेचक बनाया गया है। इसके अलावा तकनीकी सहायता के लिए गठित दूसरी टीम में सर्विलांस सेल, पश्चिमी जोन के प्रभारी राजदेव प्रजापति के साथ सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी विनय सिंह, गोविंद और आरक्षी नवीन प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।
उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हत्यारोपी से घटना के बाबत पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत में शनिवार को अर्जी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आज अधिवक्ता संगठनों व अन्य लोगों के साथ हुई बैठक में सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर सहमति बनी है। अधिकारियों और अधिवक्ताओं का अलग-अलग फाटक से प्रवेश होगा। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होंगे. जीवा को छह गोलियां लगी थीं और उसे कुल 16 चोटें आयीं।