साड़ी के गद्दी में आग लग गई : लाखों का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
Varanasi : आदमपुर थाना क्षेत्र के छीत्तनपुरा में शनिवार सुबह करीब पांच बजे चार तल्ले के मकान के प्रथम तल पर बने साड़ी की गद्दी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगते ही परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गये। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लाखों के सामान आदि जलकर खाक हो गये।
जानकारी के मुताबिक, मकान मेयाज अहमद अंसारी का है। जिसमें ग्राउंड और प्रथम तल पर साड़ी की गद्दी है और ऊपर तीसरे और चौथे तल्ले पर परिवार रहता है। आग लगते ही मकान से जैसे ही बचाओ बचाओ की आवाज आई तो मोहल्ले वाले दौड़ पड़े। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड जब तक आती आसपास के लोग अपने घरों से पाइप लगाकर पानी फेकने लगे। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटो भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों का समान जलकर राख हो गया है।