Sawan 2023: बाबा के धाम में पहली बार हो रहा ये आयोजन, जो शिव भक्तों के लिए होगा बहुत ख़ास
Varanasi News : देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में इस बार कुछ खास होने वाला है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से इस बार सावन में मंदिर चौक में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है । शिव महापुराण का आरंभ सावन के पहले दिन चार जुलाई से शुरू होगा जो श्रावण पूर्णिमा पर 31 अगस्त को समाप्त होगा।
बता दें कि शिव महापुराण का वाचन काशी के कथा व्यास ब्रजवल्लभ शास्त्री द्वारा किया जायेगा। जो पूरे 59 दिन रोजाना शाम चार से छह बजे तक किया जायेगा। वहीं सावन में बाबा के दर्शन के लिए आये देश दुनिया से श्रद्धालुओं को अलग एहसास कराएगा।

गौरतलब है कि इस बार अधिमास के कारण सावन के महीने में बढ़ोतरी हुई है। इससे सावन 59 दिन का होगा तो वहीं आठ सोमवार पड़ रहे हैं। इस मौके पर शिव महापुराण के श्रवण में अलग ही अहसास होगा। खास बात ये है कि इस बार अधिमास यानी पुरुषोत्तम मास लग रहा है, जो धार्मिक कार्य के लिए अच्छा माना जाता है।
सावन में बाबा के दरबार में दर्शन के लिए देश के कोने कोने से लोग जुटेंगे। जिसको देखते हुए पहली बार शिव महापुराण कराया जा रहा है। जो काशी में इस सावन को और ज्यादा खास बनाएगा।