Breaking Varanasi धर्म-कर्म पूर्वांचल 

Sawan 5th Monday Update : ASI Survey का खास असर नहीं, पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर श्रद्धालु, सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त के बीच दर्शन-पूजन

Varanasi Sawan 5th Monday Update : सावन के पांचवें सोमवार पर भक्तों की भीड़ से काशी पट गई। श्री काशी विश्वनाथ धाम में एएसआई के सर्वे का कोई खास असर दर्शन-पूजन पर नहीं पड़ा। सोमवार की दोपहर तक भीड़ रिकॉर्ड तोड़ने की ओर थी। सुरक्षा को लेकर मुकम्मल बंदोबस्त किए गए हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन भोर से ही जारी है।

मंगला आरती के बाद से आठ बजे तक ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने शीश नवाया। काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी थी। मध्यरात्रि के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। रविवार को शयन आरती तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।

रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर जाने वाले मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिपुरा भैरवी, मानमंदिर की गलियां जाम हो गईं थी। भीड़ को नियंत्रित कर लाइन से मंदिर में प्रवेश व निकास कराने में पुलिस के पसीने छूट गए।

भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण कोई भी कहीं से भी घुस रहा था। इस वजह से पूरी कतार अनियंत्रित हो गई। पूरी गली घंटों तक बेतरतीब ढंग से जाम रही। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। सुबह की मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए उमड़ने लगे थे। दोपहर बाद तक भीड़ का दबाव बना रहा। शयन आरती के पहले से ही सावन के पांचवें सोमवार को दर्शन पूजन के लिए बैरिकेडिंग में श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे।

You cannot copy content of this page