ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार दसवीं के छात्र की मौत : शहर से जा रहा था गांव, परिवार के लोग बेसुध
Varanasi : हरिबल्लमपुर के पास रिंग रोड फेज एक पर सोमवार को सुबह ट्रक की चपेट में आने से शहर से गांव लौट रहा स्कूटी सवार 16 वर्षीय दसवीं का छात्र जख्मी हो गया। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
कृष्णानंद पांडेय का बेटा शेखर पांडेय गोईठहां स्थित अपने दूसरे मकान से मोहनीडीह गांव स्थित अपने मकान पर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह रिंग रोड के नीचे सर्विस लेन पहुंचा। चोलापुर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया।

लोगों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहुंची चोलापुर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह दो भाइयों में बड़ा था। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग यशोदा हो गए।