Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

क्रेन चालक को स्कॉर्पियो ने रौंदा, कई चोटिल : सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियां हटा रहा था, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। खजूरी चौकी के समीप नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक स्कॉर्पियो कार के टक्कर से एक की मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर जा पलटी जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, रोड पर एक टैंकर व ट्रक के आपसी टक्कर में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटाने हेतु पहुंची एनएचआई की क्रेन का चालक रोड पर क्षतिग्रस्त वाहनों का टोचन कर रहा था। उसी समय प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गई और क्रेन चालक को रौंदते हुए हाइवे पर जा पलटी।

इस दुर्घटना में क्रेन चालक प्रमोद यादव (42) निवासी कोईलरा, औराई, संतरविदास नगर (भदोही) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो में सवार गिरजा पति पांडेय (40), राकेश पांडेय (35), सिमा देवी (32), किरण देवी (33), ऋषभ पांडेय (18) व वेदांत पांडेय (12) गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल ग्राम करहगर जिला रोहतास ( बिहार) के बताए गए है। मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर भिजवाया। इधर पुलिस ने मृतक क्रेन चालक प्रमोद यादव के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की एक बेटी मुस्कान (13) और एक बेटा मयंक (7) बताया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

You cannot copy content of this page