पांच दिन प्रशिक्षण के बाद स्काउड गाइड ने ली दीक्षा : बोले प्रो. हरिशंकर – राष्ट्रीय एकता एवं जन भावना का पालन करना ही इस दीक्षा का मूल
Varanasi : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड कर द्वितीय वर्ष के स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शिविर निरीक्षण एवं दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर निरीक्षण एवं दीक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडेय ने कहा कि स्काउट गाईड के मूल उद्देश्य का पालन करते हुये राष्ट्रीय एकता एवं अखंड भारत की कल्पना कर जन सेवा की भावना से सदैव समर्पित लक्ष्य रखना चाहिये। पांच दिन से चल रहे शिविर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. हीरक चक्रवर्ती ने कहा स्काउट सेवा देशसेवा का प्रशिक्षण है जिससे छात्र स्वयं को तैयार करके जिस क्षेत्र में जाएंगे वहां अपनी सेवाएं राष्ट्रहित में दे सकेंगे।
स्काउट गाइड की समन्वयक डॉ. विशाखा शुक्ला ने दीक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो इस कार्यक्रम में सीखा है उसका अपने भविष्य में पालन करें और अंत में उन्होंने सभी स्काउट गाइडों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक जाकिर हुसैन, डॉ. रविशंकर पांडेय, डॉ. मीना कुमारी, सोनी कुमारी, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश सोनकर, अरविंद कुमार चौधरी तथा विभाग के कर्मचारी गोविंद त्रिपाठी, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।