Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

रुपये और मोबाइल ले जाने वाले अपाचे सवार दो युवकों की तलाश : नौ हजार रुपये और मोबाइल लेकर भाग निकले थे युवक, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया

Varanasi : आलोक कुमार मिश्रा पुत्र रंगनाथ मिश्रा निवासी शिवनगर (शिवपुर) डेयरी का काम करते हैं। रोज की तरह वह काम से जा रहे थे। बेलवरिया के पास दो युवक सफेद रंग की अपाचे बाइक से आए। गाली गलौज देते हुए उन्हें रोका।

युवकों ने उनके जेब से 9000 रुपये और मोबाइल निकाल लिया। तहरीर के आधार पर शिवपुर पुलिस धारा 392 और 506 के तहत मुकदमा कायम कर लुटेरों की तलाश कर रही है। वारदात स्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने चेक किया है। घटना 7 मई के रात की है।

You cannot copy content of this page