Varanasi में पकड़े गए फर्जी पुलिसवाले के साथियों की तलाश, चार साल से वर्दी पहनकर कर रहा था वसूली, इस तरह से पता चला है वाहन चोर

Varanasi : काशीराम आवास में हुई बाइक चोरी के घटना के बाद शिवपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक चोर तक पहुंची। सीओ कैंट मुश्ताक अहमद ने जानकारी देते हुए प्रकरण का खुलासा किया। बताया, बाइक चोरी की घटना में पकड़ा गया शातिर चोर चार साल से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था। उसकी निशानदेही पर वर्दी और फर्जी आइडेंटी कार्ड बरामद किया गया है। जांच की जा रही है। पता चला है, काम में कुछ अन्य लोग ही लगे हुए हैं।

कुछ दिन पहले काशीराम आवास कालोनी से घर के सामने से बाइक चोरी हुई। थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में वाहन चोर की करतूत दिखी। अभियुक्त से पता चला कि वह पिछले चार साल से कांस्टेबल बनकर शहर में घूमता था। उसने डरा धमकाकर कई लोगों से अवैध वसूली भी की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वाहन चोरी के इस धंधे में उसके साथ कुछ और लोग शामिल हैं।