Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

G-20 समिट का दूसरा दिन : डिजिटल एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल एग्री वैल्यू चेन पर हुई चर्चा, जीन बैले ने निजी कृषि अनुसंधान पर रखें अपने विचार

Varanasi : 17 अप्रैल से शुरू हुई G-20 समिट के दूसरे दिन डिजिटल एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल एग्री वैल्यू चेन पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में अन्तरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान- दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के महानिदेशक जीन बैले ने निजी कृषि अनुसंधान एवं विकास विषय पर व्याख्यान दिया। अपने इस व्याख्यान में उन्होंने कृषि से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने में सार्वजनिक और निजी भागीदारी की भूमिका की चर्चा की ।

बता दें कि काशी में G -20 समिट का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को किया था। पहले दिन जहां मोटे अनाजों पर चर्चा हुई तो वहीं मंगलवार को डिजिटल एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल एग्री वैल्यू चेन पर चर्चा हुई। इस दौरान दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के महानिदेशक जीन बैले ने G20 बैठक के “वन अर्थ,वन फैमिली, वन फ्यूचर” की थीम की सराहना करते हुए कहा, “दुनिया-भर से आये बुद्धिजीवी कृषि वैज्ञानिकों के विचारों का अद्भुत मंथन अनुसंधान एवं विकास की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इर्री) इस सम्मलेन में प्रतिभागिता कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हम G20 बैठक के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तत्पर रहेंगे|

गौरतलब है कि जितने भी डेलीगेट्स काशी आये हैं उन सभी ने पहले दिन भव्य गंगा आरती देखा और काशी की संस्कृति से रूबरू हुए। वहीं मंगलवार की शाम सभी डेलीगेट्स सारनाथ भ्रमण करने जाएंगे। जहां महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली देखेंगे। वहीं संगीत व नृत्य का लुत्फ भी उठाएंगे। बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाली इस समिट में कुल छह बैठकें आयोजित होंगी।

You cannot copy content of this page