Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

धोखा देकर की दूसरी शादी : आरोपी ने कहा था- पहली पत्नी मर गई, शिकायत पर FIR

Varanasi News : पत्नी के रहते धोखा देकर दूसरी शादी करने पर विवाहिता ने पति पर चोलापुर थाने में दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा कायम कराया कराया है।

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली वादिनी का कहना था कि वह आर्केस्ट्रा में काम करती है। पहले पति से उसका तलाक हो गया है।

फेसबुक पर चोलापुर के रौना निवासी युवक से उसकी दोस्ती हुई। दोनों ने 22 फरवरी को मिर्जापुर में शादी की। आरोप है कि रौनी निवासी आरोपी ने उसे झूठ बोला कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है।

आरोप के मुताबिक, 13 मई को जब वह आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि उसकी पत्नी जिंदा है। उसके बच्चे भी हैं। पुलिस का कहना है कि मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page