देखें तस्वीरें : Varanasi में आंधी-पानी ने मचाया कहर, तूफानी हवाओं से कई जगह तबाही, 16 घंटे से ज्यादा वक्त से कई जगहों पर बत्ती गुल

Varanasi : आंधी और पानी से रविवार की देर रात जिले में भारी क्षति हुई। तूफानी हवाओं ने कई जगह कहार बरपाया। चांदपुर स्थित विद्युत उपखण्ड कार्यालय से लगायत दर्जनों गांवों संग महेशपुर के जर्जर तार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गए। आलम यह था कि पूरी रात महेशपुर गांव अंधेरे में डूबा रहा। देर रात को आई आंधी ने चांदपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बिजली विभाग को घुटने के बल कर दिया। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कई घण्टों से ज्यादा आपूर्ति ठप रही। चांदपुर विद्युत उपकेंद्र के उपखण्ड अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि रात से ही विभाग की पूरी टीम जेई रवींद्र नाथ के साथ जगह-जगह फाल्ट ठीक करने में लगी है। जेई रवींद्र नाथ ने बताया कि उनकी टीम ने पूरी रात जागकर ज्यादातर गांवों का फाल्ट भी दूर कर दिया। बताया, महेशपुर गांव को छोड़कर बाकि के सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दी गई है। उधर महेशपुर के ग्रामीणों त्रिलोकी जायसवाल, कमलेश यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा,भीम विश्वकर्मा, काशी जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया, बिहारी लाल विश्वकर्मा, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, कैलाश यादव, महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि महेशपुर में एक स्कूल उनके रास्ते पर वर्षों से जर्जर हो चुके खंभों पर बिजली के तार अंतिम सांसे गिन रहे हैं। तारों पर हवा का हल्का झोंका भी भारी पड़ जा रहा है। आंधी में सड़कों पर गिरे पोल, पेड़ों की डालियों और टूटे तारों को हटाने में ही विभाग की सारी ताकत स्वाहा हो गयी। वहीं, आए दिन महेशपुर में जर्जर तारों के कारण लगातार आपूर्ति बाधित होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने खम्भों पर नए तार लगवाने की मांग की है।लोगों का कहना था कि विभाग ने स्मार्ट के नाम पर सिर्फ मीटर बदल दिया लेकिन जर्जर तार और खम्भों को ज्यों का त्यों छोड़ दिया। दोपहर तक महेशपुर की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। उधर, चेतगंज कंट्रोल रूम के पास-आंधी की वजह से पेड़ गिर गया। रामनगर में बारिश और आंधी से कई जगह पेड़ गिर पड़े। किला रोड पर पेड़ की डाली टूट कर बिजली के पोल पर गिर पड़ी।

डीरेका परिसर तथा आसपास दर्जनों पेडों की डालियां टूटकर कहीं विजली के तारों पर तो कहीं सडकों पर गिर पड़ीं। आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हुई। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास हाईटेंशन के पार पर पेड़ की डाली टूटकर गिरने से लक्ष्मी नगर, गोकुल नगर, अवधेश नगर, कंचन पुर सहित कई कालोनियों में विद्युत आपुर्ति बाधित हो गई। डीरेका परिसर के मेनगेट ककरमत्ता से लेकर इण्टर कालेज तक दर्जनों डालियां टूटकर गिरीं। मडौली, नाथूपुर, कंदवां सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि मानियारीपुर गांव (जंसा) में आई-आधी पानी से कच्चे मकान पर आम का पेड़ गिर पड़ा। गृहस्थी का सामान दब गया। हजारों रुपये के सामान क्षति हुई।मंजू सिंह के कच्चे मकान पर बीती रात विशाल आम का पेड़ गिर जाने से गृहस्थी का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।

देहात का हाल बेहाल

सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि सेवापुरी और आराजीलाइन के आसपास इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी। आंधी से विद्युत पोल गिर गए। विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी। सोमवार को सेवापूरी, बरनी, दिनदासपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाको में से हाथी बाजार, जंसा, परमन्दापुर, भिटकुरी, खरगूपुर, कपसेठी, आदि जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अभियंता सेवापुरी राजकुमार ने बताया, सेवापूरी विद्युत उपकेंद्र पर 31 विद्युत पोल गिरे हैं। बरनी विद्युत केंद्र क्षेत्र में 19 विद्युत पोल गिरे। कहा, उनकी टीम लगातार क्षेत्र में टूटे तारों और विद्युत पोल को दुरस्त करने में लगी हुई है।शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

बीएचयू में गिरे कई जगह पेड़

दूसरी तरफ बीएचयू परिसर में कई जगह पेड़ गिर पड़े। रामापुरा मोहल्ले में बरगद का पेड़ मकानों पर आ गिरा। लक्सा पुलिस के सहयोग से दोपहर तक लोग यहां से पेड़ हटाते हुए दिखे। कमोवेश यही स्थिति पितरकुंडा में भी थी।

Photos:-