Varanasi 

सांपों के नर्तन देख लिया, सब परिवर्तन देख लिया : सम्मेलन में कवियों का जमावड़ा

Varanasi : हिंदी साहित्य दास कबीरा मंच की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में रविवार बनारस व आस पास के कवियों का जमावड़ा लगा। कवि आर्यन उपाध्याय के जन्मदिवस पर भोजूबीर के एक लॉन में आयोजित कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने अपने कविता व गजलों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना से की। जिसके बाद सभी कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। हिंदी साहित्य दास कबीरा मंच की संस्थापिका डॉ. अनीता सिंह ने कहा कि आर्यन उपाध्याय ने वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई मंचों पर अपनी कविताओं से समा बांधा है। जिसके लिए वे काफी काबिलेतारीफ है। कार्यक्रम में आए सभी कवियों का स्वागत आर्यन उपाध्याय ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

इस दौरान सभी कवियों ने आर्यन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पूनम श्रीवास्तव, सुष्मा जौनपुरी, फहमी जगतवी, डॉ. सुभाष चन्द्र, सिद्धनाथ शर्मा, बदरी गुरु, श्वेताभ सिंह और अनिकेत सेठ की उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आर्यन उपाध्याय ने किया।

You cannot copy content of this page