Crime Varanasi 

सनसनी : नवनीत पराशर के मौत की गुत्थी सुलझाने में उलझी दो जिले की पुलिस

पेट पर मिले जख्म के निशान

मिर्जापुर पुलिस ने कहा जलीय जानवर के काटने से हुआ जख्मी

Varanasi : बीएचयू से लापता हुए एमबीबीएस छात्र नवनीत पराशर की लाश शनिवार की सुबह मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुआ घाट पर गंगा में उतराई हुई मिली। शरीर के कपड़े और हुलिया से नवनीत की शिनाख्त पुलिस ने की। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पानी में बॉडी ज्यादा समय तक रहने से फूल गई थी। सड़ने लगी थी। बनारस से पहुंची लंका पुलिस और नवनीत के घरवालों ने पहचान के बाद शव का अंतिम संस्कार किया।

मेडिकल छात्र के पेट पर मिले चीरा के निशान ने पुलिस की गुत्थी सुलझने की जगह उलझ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नवनीत के पेट के बीच में कटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने हत्या जैसी बात से इनकार किया है। बताया, किसी जलीय जानवर के काटने से ऐसा हो सकता है। लोगों का कहना था, अभी तक गंगा में मिलने वाले किसी शव पर इस तरह से कटने के निशान नहीं मिले थे।

नवनीत करता था अघोर और आध्यात्म की बातें

नवनीत के दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि वह अघोर और आध्यात्म जैसी बातें करता था। दो महीने पहले बनारस में ही किसी साधक या अघोरी से उनकी निकटता हो गई। उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा था। कहता था, संसार और सांसारिक वस्तुओं से मोहभंग होने लगा है।

लंका थाने में पड़ी थी तहरीर

याद होगा, 9 जून को वह होस्टल से बुलट बाइक लेकर निकला था। 10 जून को आखिरी बार विंध्याचल मंदिर के बाहर देखा गया। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में गुरुवार को उसकी बुलेट बाइक बरामद हुई थी। छात्रों ने वाराणसी के लंका थाने में लापता होने की तहरीर दी थी।विंध्याचाल की पहाड़ियों पर उसकी तलाश शुरू हुई। गंगा में शनिवार को उसकी लाश पुलिस को मिली।

छात्र की लाश एकदम सड़ गई थी। पानी में जहरीले जानवर भी हैं, हो सकता है किसी जानवर ने काट लिया हो। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे। शिनाख्त के बाद अंतिम संस्कार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही और कुछ बता पाऊंगा। पुलिस जांच कर रही है।

सुधीर कुमार, सीओ सिटी मिर्जापुर

छात्र 10 जून को विंध्याचल मंदिर के पास देखा गया था। उसकी तलाश हो रही थी। जिस स्थिति में लाश मिली है उससे यही कहा जा सकता है कि डूबने से छात्र की मौत हुई है। लग रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की है।

डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी मिर्जापुर

You cannot copy content of this page