भेजे गए सलाखों के पीछे : नाबालिग लड़की को अपहृत करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से अपहृता बरामद
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते बुधवार को गायब हुई किशोरी को मिर्जामुराद पुलिस ने बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत ने बताया कि बीते बुधवार को एक किशोरी घर से रहस्मय परिस्थिति में गायब हो गई थी। पिता के तहरीर पर पुलिस ने कल्लीपुर गांव निवासी उदल पटेल समेत पांच लोगों के खिलाफ 363, 366, 368, 376 व 3/4/16/17 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को तभी से किशोरी कि तलाश थी।
शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर रखौना रिंग रोड़ के पास से कल्लीपुर सैदापर गांव निवासी उदल पटेल व उदल के जीजा मंडुआडीह नाथुपुर निवासी कमलेश पटेल को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार दिनों अभियुक्तों को शनिवार की सुबह जेल भेज दी व किशोरी को मेडिकल हेतु भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान,एसआई वीरेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबल शशिकला पासवान शामिल रही।