मानवता की सेवा : हृदय, मधुमेह रोग जांच और परामर्श शिविर का किया जाएगा आयोजन, बेहतर सेहत रखने के लिए डॉक्टर देंगे मशवरा
Varanasi : रोटरी क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा गंगा और मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से वाराणसी के शिवपुर स्थित जमुना सेवा सदन में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में 3 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक हृदय, मधुमेह रोग जांच और परामर्श शिविर आयोजित होगा। जमुना सेवा सदन के संचालक वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. अश्वनी कुमार टंडन ने बताया कि, इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार (वरिष्ठ हृदय रोग विभाग) डॉ. राहुल चंदेला (वरिष्ठ हृदय और फेफड़ा रोग सर्जन) और डॉ. अतुल कुमार (वरिष्ठ हृदय रोग तथा मधुमेह रोग) उपस्थित रहेंगे।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ उनकी जांच करेंगे। उन्होंने बताया, रोटरी क्लब इंटरनेशनल का मुख्य ध्येय मानवता की सेवा है। इस शिविर में परामर्श और जांच निशुल्क है।