सेवा पखवाड़ा : क्षय रोगियों में पोषण पोटली का वितरण, PM Modi के नेतृत्व में साल 2025 तक क्षय मुक्त होगा भारत
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षय मुक्त भारत कार्यक्रम का जिला व मंडलीय चिकित्सालय सहित सभी पीएचसी-सीएचसी पर आयोजन हुआ।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में 21 रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
चिकित्सकों की टीम क्षय रोग मुक्त के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। उन्होंने क्षय रोगियों से आह्वान किया कि दवा का क्रम न टूटे। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों के साथ सरकार और संगठन पूरी तरह है।