Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Suicide Point बनता जा रहा है सामनेघाट का शास्त्री ब्रिज : साइकिल खड़ी कर छात्रा ने पुल से लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

Varanasi : गंगा नदी पर बने राजघाट पुल, लंका-रामनगर का शास्त्री ब्रिज और सामनेघाट स्थित विश्वसुंदरी ब्रिज सुसाइड प्वाइंट बन गए हैं। कैलेंडर का शायद ही कोई ऐसा महीना होगा जब कोई व्यक्ति पुल से छलांग लगाकर अपनी जान न देता हो। सामनेघाट से रामनगर तक बने पुल पर अक्सर आत्महत्या की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं।

ताजा मामला शुक्रवार की रात करीब आठ बजे का है जब सामने घाट पुल पर साइकिल खड़ी कर एक 19 वर्षीया छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों ने उसे कूदते देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में इसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चला। पुलिस ने साइकिल से मिले बैग में आई कार्ड को देखा तो उस पर किरिहिया चौराहा बजरडीहा की ममता चौहान लिखा था। आई कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर उसके भाई को जानकारी दी। वहीं शुक्रवार सुबह भी एक युवक ने पुल से छलांग लगाई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस जगह से युवक ने छलांग लगाई थी, वहां एक बैग मिला है। अंदर रखे कागजात से उसकी पहचान शिवपुरवा निवासी अमन सेठ के रूप में हुई। सूचना पाकर युवक के पिता भी मौके पर पहुंचे।

You cannot copy content of this page