वाराणसी के ग्रामीण एरिया में भी निकली शिव बारात: दर्जनभर तस्वीरों में देखें लोगों ने किस तरीके से मनाया महाशिवरात्रि का महापर्व
Varanasi : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर राजातालाब, मोहनसराय, गंगापुर, भीमचंडी, अष्टभुजा, मातलदेई, काशीपुर, जख्खिनी, शाहंशाहपुर, मरूई, महगांव, कोइली, अखरी, बच्छाव, मिसीरपुर, बाणासुर, लठिया, भदवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों द्वारा शिवालयों का झालर बत्तियों से आकर्षक सजावट कर बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के साथ दर्शन पूजन कर शिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिसके दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों और दर्शनार्थियों ने भांग ठंढ़ई का भी लुफ्त उठाया। इसके अलावा केसरीपुर स्थित भास्करा तालाब से तथा शहावाबाद से विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ गांव का भ्रमण करते हुए डीजे के धुन पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते हुए दरेखू स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंचा जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की मेले के रूप में भारी भीड़ उमड़ गयी। इसके साथ साथ राजातालाब, मोहनसराय गंगापुर में भी शिव बारात निकाली गई।







