शिवानंद बाबा को योग करते 120 साल से ऊपर हो गए : 125 साल की उम्र में हैं पूरी तरह से स्वस्थ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री सम्मान से किया सम्मानित
Varanasi : योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा 125 साल के हैं। शिवानंद बाबा को सोमवार को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा शिवानंद को सम्मानित किया।
जब स्वामी शिवानंद का नाम एनाउंस किया गया तो वह बड़ी ही फुर्ती के साथ अपनी कुर्सी से उठे। तेज चलते हुए तीन बार अपना शीश नवाया। कबीरनगर इलाके के रहने वाले बाबा शिवानंद 125 साल की उम्र में पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
सबसे पहले PM मोदी के सामने उन्होंने शीश झुकाया। PM Modi ने भी कुर्सी से उठकर स्वामी शिवानंद को प्रणाम किया। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेता अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए थे। तालियों से उनका अभिवादन किया गया।
शिवानंद बाबा ने रेड कारपेट और मंच के पास तीन बार झुककर राष्ट्रपति को प्रणाम किया। यह दृश्य देख राष्ट्रपति कोविंद भी अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए। आगे बढ़कर शिवानंद बाबा को उठाया। पद्मश्री अलंकार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति कोविंद ने मुस्कुराते हुए बाबा से बात भी की।

दुर्गाकुंड इलाके में रहने वाले शिवानंद बाबा थर्ड फ्लोर पर रहते हैं। वह जिस बिल्डिंग में वह रहते हैं वहां लिफ्ट नहीं है। उनकी शिष्या बताती हैं कि बाबाजी दिन भर में दो बार बिना किसी सहारे के तीन फ्लोर सीढ़ियां चढ़ते-उतरते हैं।
उन्हें कोई समस्या भी नहीं होती। जबकि, हम लोग एक बार भी ऐसा नहीं कर पाते। बाबा शिवानंद को योग करते हुए 120 साल से ऊपर हो गए हैं।
शिवानंद बाबा के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है। उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी में हुआ था। भूख की वजह से उनके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाबा आधा पेट भोजन ही करते हैं।
माता-पिता की मौत के बाद बाबा बंगाल से काशी आ गए। यहां पर गुरु ओंकारानंद से दीक्षा ली। 1925 में अपने गुरु के आदेश पर वह दुनिया भ्रमण पर निकले। करीब 34 साल तक देश-विदेश घूमते रहे।