Breaking Politics Varanasi ऑन द स्पॉट 

वाराणसी पहुंचे शिवपाल यादव : मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 9 साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया

Varanasi : समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। वहीं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए शिवपाल यादव ने सर्किट हाउस में बीजेपी की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरे होने को लेकर कहा कि देश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया। इस समय देश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है।

वहीं, दिल्ली में पहलवानों के धरने को लेकर बोले शिवपाल यादव ने कहा कि जिस तरीके से बेटियों के साथ व्यवहार किया जा रहा है, वह बिल्कुल अशोभनीय है। इससे पहले भी शिवपाल यादव ने जंतर-मंतर धरना स्थल से दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिए जाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि तर्क, मंशा या निष्कर्ष जो भी हो, दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है, देश की बेटियां तिरंगे के साथ। शिवपाल यादव ने एक महिला पहलवान की तस्वीर भी पोस्ट की और एक तिरंगा जिस पर वह गिरी हुई थी और पुलिस उसे घसीट रही थी।

वाराणसी में किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है। बीजेपी सरकार अपनी वादों पर खरी नहीं उतरी है। ये लोग केवल झूठ बोलते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एकजुट होने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि सपा अपने संगठन को मजबूत करके 2024 का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हराए।

You cannot copy content of this page