शिवपुर स्टेशन का होगा कायाकल्प : अमृत स्टेशन स्कीम के तहत होगा सुंदरीकरण, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
Varanasi :बनारस के शिवपुर स्टेशन का अब कायाकल्प होने जा रहा है। ये कायाकल्प रेलवे की अमृत स्टेशन स्कीम के तहत होगी। इतना ही नहीं शिवपुर के अलावा लोहता और व्यासनगर का भी विस्तार कर उसे सभी सुविधाओं से लैस किया जायेगा और सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। वहीं रेलवे के अधिकारियों कहना है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसकी कायाकल्प कर मूर्त रूप दिया जायेगा।
बता दें कि अमृत स्टेशन स्कीम के द्वारा स्टेशनों का कायाकल्प के साथ ही स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाएगा। वहीं वोटिंग हाल और पार्किंग एरिया का भी दायरा बढ़ाया जायेगा। जिसके बाद वाराणसी के स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। जिससे की लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके।
वहीं, रेलवे के अधिकारियों की मानें तो शिवपुर से अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन का ट्रायल लेने की भी बात कही जा रही है, जिसे शिवपुर से मध्यरात्रि को चलाया जाएगा और वह सुबह अयोध्या पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भोर में चार बजे अयोध्या से चलकर सुबह छह बजे के आसपास शिवपुर पहुंच जाएगी।