Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म पूर्वांचल 

श्रीभीमाशंकर गेस्ट हाउस सावन में भक्तों की पहली पसंद : विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद पहला मौका जब भक्त बाबा के करीब रुक रहे

Ratnesh Rai

  • भक्तों को काशी विश्वनाथ धाम के अंदर बाबा दरबार के पास रह कर दर्शन पूजन का मिल रहा मौका
  • श्री काशी विश्वनाथ धाम के अंदर थ्री स्टार होटल जैसी मिल रही सुविधाएं

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब श्री काशी विश्वनाथ धाम की कल्पना की थी तब योगी सरकार ने धाम की योजना को धरातल पर उतारते हुए शिव भक्तों को बाबा के प्रांगण में रुकने का प्रबंध भी किया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद पहला मौका होगा जब भक्त बाबा के करीब रुक रहे हैं।

धाम में बना श्रीभीमाशंकर अतिथि गृह पूरे सावन में दर्शनार्थियों की पहली पसंद बन रहा है। शिव भक्त काशी में भगवान शिव के सानिध्य में रुकना चाहते हैं। जिससे उनको बाबा के दर्शन-पूजन करने में सुगमता हो। धाम में भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ ही उपवास का खाना भी मिल रहा है।

श्रीभीमाशंकर अतिथि गृह के एक तरफ भूतभावन का दरबार और दूसरी तरफ उत्तरवाहिनी गंगा। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पहली बार है जब सावन में शिव भक्त बाबा के आंगन में रुक रहे हैं। भक्तों को काशी विश्वनाथ धाम के अंदर बाबा दरबार के पास रह कर बाबा के दर्शन पूजन का मौका मिल रहा है।

श्रीभीमाशंकर अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए कृष्ण मोहन ने बताया कि इस साल श्रावण माह दो महीने का है। श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बाबा के निकट रहना पसंद कर रहे है। दर्शनार्थियों को अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराइ जा रही।

अत्याधुनिक गेस्ट हाउस में सावन के दौरान श्रद्धालुओं को बाबा के धाम में समय गुजारने की इच्छा भी पूरी हो रही है। साउथर्न ग्रैंड काशी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि धाम में अतिथि गृह की सुविधा के साथ ही अतिरिक्त शुल्क के साथ गंगा आरती, एयरपोर्ट और स्टेशन छोड़ने के साथ ही वाराणसी तथा आसपास के भ्रमण की भी सुविधा ले सकते हैं।

Advertisement

You cannot copy content of this page