Varanasi 

श्री गणपति अक्स फाउंडेशन ने किया कन्या पूजन, बच्चों में खाद्य सामग्री का किया वितरण

Varanasi : श्री गणपति अक्स फाउंडेशन ‘एक पहचान अस्तित्व की’ के सदस्यों ने नवरात्र के छठवें दिन श्रद्धा के साथ नौ कन्यापूजन कर मां जगदम्बे के चरणों मे हाजिरी लगाई। वहीं सत्यपथ पर चलते हुए सतकर्मों के साथ निःस्वार्थ सेवा भाव की भावना के साथ मानव सेवा का वरदान मांगा । कार्यक्रम का आयोजन श्री राणी सती दादी मंदिर रामकटोरा’ में हुआ।

संस्था ने नौ बालिकाओं एवं दो बालक बाल स्वरूपों को पूजन के लिए आमंत्रित किया। संस्था की सदस्यों द्वारा पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ भजनों की भक्ति गंगा के साथ माता रानी को रिझाते हुए बाल स्वरूपों को खाद्य सामग्री एवं विद्या धन की वस्तुएं भेंट की। मां राणी सती जी के स्वरूप में दो वर्षीय नन्ही बालिका ने भक्तों के बीच उपस्थित होकर भक्तों को दर्शन दिया।इसके साथ ही संस्था की महिलाओं ने भजनों पर डांडिया करते हुए मां भगवती से सभी की कुशलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि संस्था में आमंत्रित बच्चे जरूरतमंद परिवारों से आते हैं । संस्था की हमेशा पूरी कोशिश होती है कि हम जितना भी कार्य करें वो भले ही छोटी सी मदद हो किन्तु वो सही व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page