Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में छह दिवसीय आदिवासी युवा सम्मेलन का आयोजन: बोले DCP काशी – युवा आत्मनिर्भर होंगे तभी होगा देश का विकास

Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी सभागार में 14 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र में डीसीपी काशी रामसेवक गौतम ने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं। जब तक युवा आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक देश का विकास संभव नहीं है।नेहरू युवा केंद्र व बीएचयू की ओर से आयोजित छह दिवसीय आदिवासी युवा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश में आईं विभिन्न विपत्तियों में भी आदिवासी समाज के लोगों ने संस्कृतियों को संजोकर रखा है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने आह्वान किया कि वह हर समुदाय के लोगों से जुड़े और उनके संस्कृतियों को जानें। यहां की संस्कृति पश्चिमी देशों के लोग जीवन में उतार रहे हैं। काशी वह धरती है जहां, हर विषय वस्तु की अलग पहचान है।

रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने कहा कि बीएचयू की स्थापना के पीछे महामना का सपना था कि यहां पर देश-विदेश से युवा अध्ययन करने आएं तथा राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाएं। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने विभिन्न प्रांतों से आए युवाओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बीएचयू के अधिष्ठाता डॉ. अनुपम नेमा व एनएसएस के संयोजक डॉ. बाला लखेंद्र, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ विनोद कुमार सिंह ने विचार रखे। संचालन मनोज शर्मा ने किया।

You cannot copy content of this page