Modi-Yogi जिंदाबाद के नारे लगे : दयालु के मंत्री बनने पर Varanasi में आतिशबाजी, BJP कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई
Varanasi : उत्तर प्रदेश में लगातार दुबारा BJP की सरकार बनने और योगी मंत्री मंडल में वाराणसी से दयाशंकर मिश्र दयालु को राज्य मंत्री स्वतंत्र बनाये जाने पर शुक्रवार की शाम गौर मिर्जामुराद बाजार में ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता और पवन कुमार त्रिपाठी के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा और पटाखा बजाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाया। खुशी का इजहार किया।

इस दौरान मोदी जी, योगी जी दयालु मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगते। सुधाकर मिश्रा, विनीत त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, मोहित चौबे, प्रिंस गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी, आदर्श उपाध्याय, शुभ चौबे, दीपक, प्रकाश, अंकित चौबे, वंशम गुप्ता, सोनू प्रजापति, किशन मौर्या, आमिर खान, अवधेश उपाध्याय आदि लोग इस दौरान मौजूद थे।
