तस्कर का बाप और सहयोगी गिरफ्तार : DRI की टीम ने चार किलो सोना बरामद किया, इंटरनेशनल मार्केट में 2.07 करोड़ रुपये है कीमत
Varanasi : गुवहाटी में 30 मार्च को पकड़े गए गोल्ड तस्करों से पूछताछ के बाद वाराणसी DRI (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) यूनिट ने सरगना के पिता को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से 3 किलो और एक अन्य सहयोगी को वाराणसी से 1 किलो विदेशी सोने के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ये सोना बिस्कुट के आकार में है। पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.07 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
DRI वाराणसी यूनिट के इंटिलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले एक बड़े स्मगलर को DRI गुवाहाटी ने उसके दो सहयोगियों के साथ गुवहाटी में 30 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर DRI की वाराणसी यूनिट ने सरगना के पिता व उसके एक अन्य सहयोगी को वाराणसी में विदेशी सोने के साथ गुरुवार को पकड़ लिया है। दोनों से कुल 4 किलो सोना पकड़ा गया है।
इंटिलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गुवहाटी में पकड़े गए सरगना का पिता, 3 किलो सोना लेकर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता से राजस्थान लेकर जा रहा है। इस सूचना पर दुरंतों के ऐसी फर्स्ट क्लास के कोच में छापेमारी करके एक स्मगलर और एक को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से क्रमशः 3 और 1 किलो विदेशी सोना मिला है।

उन्होंने बताया कि यह तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं कोलकाता और गुवाहाटी में बेस बनाकर म्यानमार से भारत में विदेशी सोने की तस्करी कर रहे हैं और तस्करी के सोने को कोलकाता, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के बाजारों में सप्लाई कर रहे हैं। यह तस्कर राजस्थान से लोगों को नौकरी के चक्कर में गुमराह कर गुवाहाटी और कोलकाता ले जाते हैं। फिर उन्हें पैसे का लालच देकर स्मगलिंग का सोना अन्य जगहों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसमें कुछ कैरियर पकड़े गए हैं और पिता पुत्र जो इस केस के मास्टरमाइंड है उनकी भी गिरफ्तारी हो गई है। आगे की जांच जारी है।
बता दें कि गुवहाटी और वाराणसी मिलकर 5 लोगों की DRI ने गिरफ्तारी की है। गुवाहाटी में पकड़े गए तस्करों के पास से भी भारी मात्रा में विदेशी सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। सोने की तस्करी का मेन सरगना गुवाहाटी में पकड़ा गया है जिससे लगातार पूछताछ जारी है। पकड़े गए तस्करों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उनके बताए गए लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।


इस पूरी कार्रवाई में DRI वाराणसी यूनिट के इंटिलिजेंस ऑफिसर आनंद राय, लेख राज, मुकुंद लाल सिंह और अनत विक्रम सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।