तो इस वजह से ट्रक में लगी थी आग : ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाया
Varanasi : लहरतारा महेशपुर में गत्ता लादकर जा रही ट्रक में रविवार की रात आग लग गई। पता चलने पर PRV (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के जवान और मंडुआडीह पुलिस पहुंची। फायर बिग्रेड को जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ी पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम के पहुंचने से पहले आग बुझा ली गई थी।
फरुखाबाद के रहने वाले ड्राइवर गौरव गत्ता लादकर ट्रक लेकर जा रहा थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक ओवरलोड़ थी। अनुमान है कि बिजली के तार से टकराने की वजह से निकली चिंगारी से ट्रक पर लदे गत्ते ने आग पकड़ लिया।

ड्राइवर गौरव ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। लोगों को मदद के लिए आवाज दी। पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बताया। पुलिस लोगों की मदद से आग बुझाने में लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई। ट्रक पर लदे एक चौथाई गत्ते जल गए।