ताकि फरियादियों को गंदगी न दिखे : पुलिसकर्मियों ने श्रमदान किया, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थानों और पुलिस चौकियों में साफ-सफाई
Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस के थानों और पुलिस चौकियों में पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर रविवार की सुबह साफ-सफाई की गई। दरअसल, पुलिस आयुक्त का निर्देश था कि थाने में पहुंचे फरियादियों को गंदगी न दिखे। थाना और पुलिस चौकी परिसर साफ-सुथरा रहे।


मंडुआडीह थाने में थानेदार राजीव कुमार सिंह ने मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ थाना परिसर की साफ-सफाई की। थानों की पुरानी गाड़ियों के रखरखाव को भी दुरुस्त किया गया। महिला हेल्पलाइन और दफ्तर को पुलिसकर्मियों की मदद से साफ किया गया।
इन थानों में भी साफ-सफाई
वाराणसी कमिश्नरेट के रामनगर, आदमपुर, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, जैतपुरा, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, कैंट, शिवपुर, सिगरा, भेलूपुर लंका और चितईपुर थानों में भी साफ-सफाई की गई।
