तो आशनाई के फेर में हुई हत्या : श्रवण की कत्ल के मामले में पुलिस ने और दो युवकों को उठाया, पूछताछ जारी
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के मलहिया में चाकू मारकर श्रवण राजभर की हत्या की जांच कर रही पुलिस तीन संदिग्धों के अलावा दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया। श्रवण की हत्या की जांच कर रही पुलिस की मानें तो अभी तक हत्या की वजह आशनाई सामने आ रही है।

SHO लंका वेद प्रकाश राय ने बताया कि हत्या के मामले में दो अन्य युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। याद होगा, श्रवण राजभर की मंगलवार की रात में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। श्रवण के पिता मुनाऊ ने रपट दर्ज कराई थी।