समाजसेवी ने जरूरतमंदों में बांटी साड़ियां : स्वर्गीय बरसाती चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Varanasi : विकासखंड चोलापुर क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित साईं बाबा मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवर को जरूरतमंदों में साड़ियां वितरित की गई। समाजसेवी नित्यानंद चौबे द्वारा स्वर्गीय बरसाती चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हाजीपुर बेला गढ़सरा कटारी देईपुर ग्राम समेत आधा दर्जन गांव की 101 जरूरतमंद महिलाओं में साड़ियां बांटी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर के महंत बाबा उमेश दास, अरविंद चौबे, नितेश चौबे समेत तमाम ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।