Varanasi 

समाज का दुश्मन

कैमरे में कैद हुई तस्वीर, मैं समाज का दुश्मन हूं, मुंह पर मॉस्क या रुमाल नहीं लगाऊंगा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बनारस सहित अन्य जिलें में लॉकडाउन की घोषणा की, पर बनारस में उस निर्देश की धज्जियां बनारस में उड़ा दी गईं। बेवजह लोगों को सड़कों पर घूमता देखा गया। सुबह सड़कों पर सामान लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जो लोग जरूरी काम से सड़कों पर निकले वह कोरोना वायरस से बचने के उपाय करते नहीं दिखे। जिला प्रशासन लगातार कोरोना से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील कर रहा है। कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा।

सुबह सड़कों पर कुछ गाड़ियां फर्राटा मारती दिखीं, वाहन चालकों ने न तो मॉस्क पहना था न ही गमछा या हेलमेट का इस्तेमाल किया था। उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस ने भी अनोखा कदम उठाया। एक पोस्टर जारी किया। यह पोस्टर उन वाहन चालकों को पकड़ा कर उनकी तस्वीर खिंचावई जा रही है। पंपलेट पर लिखा था, मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मुंह पर मास्क, रुमाल व गमछा नहीं लगाऊंगा।

You cannot copy content of this page