26 दिन पहले बेटे की मौत, FIR कराने के लिए भटक रहा पिता : अधिवक्ता ने ट्वीट कर पूछा- क्या इनको न्याय नहीं मिलेगा?, DCP ने कार्रवाई के निर्देश दिए
Varanasi News : बेटे की संदिग्ध हाल में मौत के बाद पिता मुकदमा कायम कराने के लिए भटक रहा है। इस संबंध में अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि क्या इनको न्याय नहीं मिलेगा? अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के ट्वीट पर डीसीपी गोमती ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है।
आरोप के मुताबिक, संदिग्ध हाल में LBS एयरपोर्ट परिसर में 26 दिन पहले बेटे की मौत पर प्रारंभिक कार्रवाई के तहत FIR लिखवाने के लिए पिता भटक रहा है। राकेश कुमार दूबे निवासी कठिरांव (फूलपुर) ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि- मैं और पुत्र कल्पेश दूबे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर काम करने के लिए 15 जून को गए। बेटा कल्पेश एसटीपी आपरेटर के पद पर काम करता था।

पिता ने आरोप लगाया है कि कल्पेश गेट नंबर तीन पर मुझे छोड़कर अपने एसटीपी डिपार्टमेंट में चला गया। उसी रोज आठ बजे घर से कॉल आई कि कल्पेश मोबाइल रिसीव नहीं कर रहा है। आप जाकर बात कराओ। तब मैं कल्पेश के पास गया।
बकौल पिता, मेरे पहुंचने पर कल्पेश ने बताया उसके साथ जबरदस्त धोखा हुआ है। इतना कह कर वह उल्टी करने लगा। कल्पेश को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई। अधिवक्ता शशांक के ट्वीट पर डीसीपी गोमती विक्रांत वीर ने फूलपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

SO फूलपुर दीपक राणावत ने इस संबंध में बताया कि कल्पेश की मौत बीमारी से हुई है। अचानक बीमार होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। दूसरी ओर, आरोप है कि पिता ने फूलपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
पिता के आरोपों के अनुसार, कल्पेश की संदिग्ध हाल में एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी। जो सुसाइड नोट मिला है वह भी कल्पेश की हैंडराइटिंग में नहीं है। फूलपुर पुलिस मुकदमा कायम से इनकार कर रही है। कल्पेश की मौत को 26 दिन बीत चुके हैं।

अधिवक्ता शशांक का ट्वीट
ट्वीट कर एडवोकेट शशांक ने लिखा है कि- इनके लडके की हत्या हो गई, थाना फूलपुर, वाराणसी की पुलिस मुकदमा भी नहीं लिख रही है, क्या इनको न्याय नहीं मिलेगा? शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट। अपने ट्वीट में उन्होंने @dgpup,
@CMOfficeUP, @Uppolice, @varanasipolice, @IgRangeVaranasi और @homeupgov को टैग किया है।