Varanasi पूर्वांचल 

सोनार समाज विचार गोष्ठी : कमिश्नर पीएन वर्मा बोले- अच्छा कार्य करने वाला व्यक्ति स्वयं पाता है सम्मान, जेल अधीक्षक विनोद सोनी ने कहा- समाज उत्थान के लिए शिक्षा सर्वोत्तम हथियार

Varanasi : सोनार समाज विचार गोष्ठी जेपी मेहता इंटर कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के सोनार समाज के विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी और बुद्धिजीवी मौजूद थें। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ मंडल प्रभुनाथ वर्मा और वरिष्ठ जेल अधीक्षक आजमगढ़ मंडल विनोद कुमार सोनी द्वारा संत शिरोमणि सोनार नरहरी दास को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में मौजूद वरिष्ठजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सोनी ने सभी का परिचय कराते हुए युवा पीढ़ी की उच्च शिक्षा और सक्रिय राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ मंडल प्रभु नाथ वर्मा ने सोनार समाज के जरूरतमंद आखिरी व्यक्ति तक मदद पहुंचने तक सोनार समाज को जागरूक किए जाने की बात कही। महिला शक्ति के रूप में प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग भाजपा ज्योति सोनी ने सोनार संत शिरोमणि नरहरि दास की विशाल मूर्ति स्थापना, सोनार समाज की राजनीतिक भागीदारी और कारीगरों की परंपरागत व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पहल किए जाने की बात कही।

व्यवसायिक प्रकोष्ठ वाराणसी के जिला संयोजक राजीव वर्मा ने सोनार समाज की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने पर कार्य करने की जरूरत बताई। बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक वर्मा ने सोनार समाज के सही नेतृत्व कर्ता के चयन पर जागरूक किया। पूर्व टेक्निकल ऑफीसर मेडिकल कॉलेज बीएचयू कृष्ण नरायण सोनी ने कहा कि सोनार कारीगर वर्ग की दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता हैं। हड़प्पा मोहनजोदड़ो की खुदाई में भी आभूषणों का उल्लेख मिलता है। नेशनल ज्वेलरी आर्ट अकादमी की स्थापना किए जाने की भी मांग उठाई।

बुद्धिजीवी कुमार सारस्वत ने सोने के व्यवसाय को सरकार द्वारा वित्तपोषित किए जाने की मांग उठाई। चिकित्सा क्षेत्र से पहुंचे दिनेश कुमार वर्मा ने तन, मन, धन तीनों की जरूरत बताते हुए सोनार समाज के तीनों वर्ग के लोगों को एकजुट करने की अपील की। जेपी मेहता इंटर कॉलेज प्रवक्ता सतीश वर्मा ने समाज को संगठित करने के लिए पांच नियम जिनमें नियोजन, संगठन, समन्वय, प्रेरणा और नियंत्रण को प्रमुख बताया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अधिकारी राहुल सिंह स्वर्णकार समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संगठनों का समन्वय कर महासंगठन और 100 दिन के भीतर सभी जनपदों में कोर कमेटी बनाए जाने की बात कही।

भदोही से पहुंचे राकेश वर्मा ने स्वर्णकारों के उत्पीड़न से बचाने के लिए धारा 411/412 का मुद्दा उठाया। पत्रकार अमित कुमार वर्मा ने समाज के अलग-अलग वर्ग में कार्यरत सभी लोगों से उनके उनके क्षेत्र में मदद लेने और मदद करने की बात कही। समाजसेवी श्रवण सेठ ने निजी स्वार्थ से हटकर सोनार समाज को एक बैनर के तले लाने की रणनीति का मुद्दा उठाया। केराकत के केके वर्मा ने युवा वर्ग की टीम बनाने तथा नई पीढ़ी को नए तरीके से कार्य करने की बात कही।

सोनार समाज के लोगों में ऊर्जा का संचार करने वाले कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ‘बबलू’ वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रेम मोहन सिंह (पूर्व अपर जिला जज), विजय कुमार वर्मा (उप महाप्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट), निलेश कुमार स्वर्णकार (सहायक सेवायोजन अधिकारी वाराणसी), अभिषेक कुमार (सेल्स प्रमुख वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर), राज सेठ (क्षेत्र पंचायत सदस्य नियार), विजय कुमार सेठ (ग्राम पंचायत अधिकारी बड़ागांव), सेल टैक्स अधिकारी लक्ष्मी शंकर सेठ, केके वर्मा (असिस्टेंट इंजीनियर यूपी सिडको वाराणसी), विशाल सेठ (एडवोकेट वाराणसी), विनोद कुमार वर्मा (प्रवक्ता उदय प्रताप इंटर कॉलेज), रामआसरे सेठ (प्रवक्ता जेपी मेहता इंटर कॉलेज), डॉ. जीबी सेठ, दिनेश कुमार वर्मा (रेलवे वाराणसी), शैलेंद्र सेठ, (आकाशवाणी) चंदन सेठ, अखिलेश कुमार सेठ, प्रेमचंद्र सोनी पिंटू, भैयालाल सेठ, शुभम सेठ, गोपी सेठ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page