Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

निर्माणाधीन थाने की इमारत का जायजा लेने पहुंचे SP : समय से काम पूरा करने के निर्देश, गुणवत्ता का ख्याल रखने की ताकीद

Varanasi : DIG-SP अमित वर्मा ने निर्माणाधीन सिंधौरा थाने की इमारत का बुधवार को जायजा लिया। समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए। थाने की इमारत शासनादेश के तहत बनवाई जा रही है।

उन्होंने निर्माणाधीन कार्यालय भवन, बैरक, शौचालय और अन्य थाना परिसर को व्यवस्थित तरीके से अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया। कहां की गुणवत्ता से समझौता न हो।

SP ने अत्याधुनिक थाना भवन के एक-एक साइड को देखा और गुणवत्ता परखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के ठीकेदार को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। दरअसल, सिंधौरा थाना इस समय किराये के भवन में चल रहा है। उम्मीद है कि जून तक थाने का काम नई इमारत से शुरू हो जाएगा।

You cannot copy content of this page