Breaking Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बनारस में बोले सपा सुप्रीमो: टाई व सूट पहनकर जाओ तो यह भाजपा वाले आपसे भी एमओयू करा लेंगे

Varanasi : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरूवार की देर शाम पूर्व एमएलसी प्रदीप बजाज के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके जवाहर नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान वहां पहुंची मीडिया ने भाजपा सरकार के इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों पर सवाल किया। पूर्व मुख्यमत्री ने कहा कि आप टाई व सूट पहनकर चले जाओ यह भाजपा वाले आपसे भी एमओयू करा लेंगे। इन्वेस्टर मीट के बहाने, केवल जनता को धोखा देना है। पिछले इन्वेस्टर मीट में जो एमओयू हुए थे, कितने जमीन पर उतरे। डिफेंस एक्सपो में प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति आए थे, क्या उसका आउटपुट जमीन पर दिखा ! अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहले भी कोई इन्वेस्टमेंट यूपी में नही आया, तो अब कैसे आएगा ! इनके मंत्री अमेरिका, ब्राजील, यूरोप, लंदन, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया गए। कमी पड़ी तो अपने देश में भी गए। मैं जानता हूं कमी पड़ी होगी, तो बनारस में भी एमओयू करवा लिया होगा। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्या इंसेंटिव दे रही है, आपको ये पूछना चाहिए ?

अखिलेश यादव ने गंगा की सफाई को लेकर भी सवाल उठाए। कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकार्ड देखो। नमामि गंगा से पूछो, गंगा साफ हो गई क्या? गंगा सफाई को लेकर के कितना पैसा पानी की तरह गंगा में बह गया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साथ एनजीटी ने सवाल किया, इसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़े किया। मैंने तो बस इतना पूछा था कि जो क्रूज चल रहा है, उसमें बार है या नहीं। अखिलेश यादव ने पूछा कि काशी क्योटो बना कि नहीं बना। आप बस गूगल करके क्योटो की फोटो देखो। हम सरकार में आए होते तो आपको फ्री क्योटो लेकर जाते। हमने घोषणा की थी। अब आप देखो कि वाराणसी कैसा है।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने लोक भवन बनाया, आत जहां मुख्यमंत्री खुद बैठते हैं। नेताजी ने उसका उद्घाटन किया था। बीजेपी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगा दी। क्या उन्होंने लोक भवन बनाया था। इसके बाद अखिलेश ने सीएम योगी को क्रिकेट देखने जाने को लेकर भी तंज कसा। कहा कि जिस इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए थे, उसे समाजवादियों ने बनवाया। रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लड़ाई 5 हजार साल पुरानी है। रामचरित मानस पर बहस बहुत लंबे समय से चल रही है और ये चलती ही रहेगी। समाजवादी पार्टी जाति जनगणना पर लड़ेगी।

You cannot copy content of this page