मालवाहक वाहनों के सवारी बैठाने पर रोक : बोले SP सूर्यकांत त्रिपाठी- अनदेखी पर कार्रवाई तय
Varanasi : ग्रामीण पुलिस ने माल वाहक वाहनों द्वारा सवारी ढोने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
कानपुर की घटना के बाद एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस लिए इन नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है।
पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप, लोडर, ट्रक, डंपर आदि पर सवारियों को नहीं बैठाया जा सकता है।
कहा कि पुलिस लगातार ऐसे वाहनों की निगरानी करेगी और कोई भी इस नियम का पालन करता नहीं दिखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा है कि सभी माल वाहक वाहनों के स्वामी यह सुनिश्चित करें कि ऐसे वाहनों का प्रयोग सवारी ढोने के लिए नहीं किया जाएगा।
एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने लोगों से अपील किया है कि अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे वाहनों से सफर न करें।
लोगों से भी यह अपील की गई है कि इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर या फिर इलाकाई पुलिस को दें ताकि किसी भी दुर्घटना को पहले ही रोका जा सके।