Varanasi 

विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारंभ : डाक विभाग द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन

Varanasi : डाक विभाग द्वारा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर वाराणसी परिक्षेत्र में ‘विशेष स्वच्छता अभियान 2.0’ का शुभारंभ किया गया।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कैण्ट प्रधान डाकघर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत और स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए डाक विभाग के समस्त अधिकारियोंऔर कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान का आह्वान किया, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा।

प्रधान डाकघर परिसर में डाक अधीक्षक पीसी तिवारी और सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा संग रुद्राक्ष का पौधारोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया।

इसी साथ ही ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘आज़ादी के 75 साल फ़िटनेस रहे बेमिसाल’ थीम के तहत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0’ को हरी झंडी दिखाकर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने रवाना किया, जिसमें प्लॉग वॉक करते हुए शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ सफाई का भी संदेश दिया गया।

You cannot copy content of this page