बिगाड़ रहे काशी का स्वरूप : रात का अंधेरा और दिन के उजाले का उठा रहे फायदा, गंगा किनारे अवैध निर्माण जारी आहे

Varanasi News : राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फरमान के बावजूद काशी की स्वरूप को बिगाड़ा जा रहा है। अवैध निर्माण कराने वाले दिन के उजाले के साथ-साथ रात के अंधेरे का भी फायदा उठा रहे हैं। गंगा किनारे अवैध निर्माण जारी है। रोक-टोक करने वाला कोई नहीं।

दरअसल, VDA के भेलूपुर जोन के केदारघाट पर गंगा से सटे केएस पेइंग गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। आलम ये है कि जब इस संबंध में इलाकाई JE से पूछा गया तो उन्होंने पहले मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया, बाद में कहा कि निर्माण करने वाले को नोटिस भेजी जाएगी।

अवैध निर्माण पर VDA के द्वारा कोई कार्रवाई तो नहीं हुई बल्कि निर्माण कार्य और तेज हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि अवैध गेस्ट हाउस को बिना VDA के नक्शा और NOC के खड़ा किया जा रहा है। दिन के साथ रात में भी जोरों-सोर से निर्माण कार्य चल रहा है।

गौरतलब है कि केदारघाट पर गंगा से सट कर केएस पेइंग गेस्ट हाउस है। मौजूदा समय में दूसरे और तीसरे तल को ढालने की तैयारी चल रही है। अवैध निर्माण को खड़ा करने के लिए पास में स्थित एक मठ के नाम का बड़ा बैनर लगाकर गेस्ट हाउस के चारों ओर से ढक दिया गया है।

नियमों की बात

नियमों की बात करें तो वाराणसी में गंगा घाट किनारे 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का नवनिर्माण करना अवैध है। इसके बावजूद भी किसी चीज की अनजान सीढ़ी लगा कर तीन मंजिला अवैध पेइंग गेस्ट हाउस खड़ा किया जा रहा है।