फोन कर बात किया और उड़ गया खाते से रुपये : अब ठगों को OTP की भी जरूरत नहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने FIR लिखा
Varanasi : ठगी करने का अलग-अलग तरीका ढूंढ निकालते हैं ठग। अब बैंक खाते से लिंक मोबाइल से बात करना मुश्किल हुआ, बात करते ही मोबाइल हैक कर ठग उड़ा ले रहे हैं रुपया। पहले फोन कर ओटीपी मांगते थे, लेकिन अब ओटीपी की जरूरत भी नहीं है ठगों को, फोन से बात करते-करते ही रुपये उड़ाने का तरीका ढूंढ लिए हैं ठग।
दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें ठगों ने फोन किया और लगभग ₹39000 अकाउंट से कट गया। बड़ा लालपुर निवासी साकिब हाफिज खान ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में एकाउंट है, उसके पुत्री के मोबाइल पर फोन आया और मोबाइल हैक हो गया। उसके बाद खाते से ₹39995 गायब हो गया। साकिब की तहरीर पर पुलिस 66 B के तहत मुकदमा कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
