राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन : अनिश्चितकालीन सत्याग्रह Lucknow में शुरू, अपनी मांग पर अड़े बिजली विभाग के कर्मचारी नेता
Varanasi-Lucknow : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का पूर्व घोषित सत्याग्रह कार्यक्रम शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ में भवन शाखा के अध्यक्ष ई. बृजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संगठन के केंद्रीय संरक्षक ई. सतनाम सिंह और केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी ई. एसपी सिंह ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुरू कराया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ई. जीवी पटेल ने कहा कि आज से शक्ति भवन मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास आरंभ हुआ है। प्रबंधन द्वारा की जा रही वादाखिलाफी, निर्णयहीनता और उत्पीड़न के कारण यह फैसला लेना पड़ा।
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय संरक्षक ई. सतनाम सिंह ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा लॉन्ग टर्म नियोजन के स्थान पर दैनिक मानिटरिंग पैरामिटर्स में परिवर्तन से विभाग मे अत्यधिक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्रीय महासचिव ई. जय प्रकाश ने बताया कि आज के क्रमिक उपवास कार्यक्रम में संगठन के क्षेत्रीय परियोजना शाखा बस्ती, अयोध्या, पनकी, पनकी पारेषण, गाजियाबाद, केस्को और शक्ति भवन शाखा के प्रतिनिधि सदस्यों की सत्याग्रह में मौजूदगी थी।
विरोध-प्रदर्शन में सतनाम सिंह, एसपी सिंह, एके सिंह, राम इकबाल, इंद्रेश चौधरी, पंकज कुशवाहा, अनिल पाठक, अनिल वर्मा, पीके सिंह, केएन शुक्ला, मोहित राव, एमए आलम, एसपी वर्मा, अनुराग सक्सेना, केसी वर्मा, रत्नद्वीप मौर्या, डीके प्रजापति, विवेक तिवारी, चंद्रशेखर, कैलाश सिंह यादव, अजय यादव, एसएन पटेल, वीके सिंह,बृजेंद्र कुमार, योगेश गुप्ता, राजेश पांडेय, दीपक शर्मा, हेमंत यादव, राम सेवक गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, सतीश कुमार, विकाश भटनागर, अशोक चक्रपाल, जीतेंद्र कुमार मौर्या, दिलीप कन्नौजिया, सुरेश मौर्या, रंजीत शर्मा, उमेश पाल, धीरज कुमार, रवि श्रीवास्तव आदि बिजलीकर्मियों की मौजूदगी थी।