हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कायम कराया मुकदमा, जान से मारने की धमकी मिलने का किया दावा
Varanasi : लॉकडाउन के बीच हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडेय ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में शनिवार को लंका थाने में मुकदमा कायम कराया। पांडेय का दावा है, मेरे हत्या की साजिश रची जा रही है। कहा, कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा गार्ड दिया गया था। गार्ड हटा लिया गया। बताया, घर से बाहर आने-जाने में डर लगता है।
कहा, 5 और 20 मई को लगातार कई बार फोन कर ठिकाने लगाने की धमकी दी गई। कॉल करने वाला अलग-अलग नंबरों से फोन करता है। पांडेय ने कहा, कई बार धमकी मिलने पर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।